बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महराज की दो खूबसूरत फोटो सामने आई जहा उनकी सरलता उनके स्वभाव को बहुत खूबसूरती से यह दो फोटो बया कर रही है बहुत कुछ कह रही है पहली फोटो में आप देख सकते है मराठी बागेश्वर धाम परिवार की तरफ बागेश्वर सरकार का अभिनंदन किया गया जिसमे एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके साथ खड़े हुए वह उनका हाथ थामे हुए है
इस तस्वीर जैसे बहुत कुछ कह रही है यही बात इस तस्वीर को बहुत ज्यादा खूबसूरत बना रही है बागेश्वर धाम सरकार की दूसरी फोटो में बागेश्वर महराज एक चाय की टपरी पर साधारण तरीके से चाय अपने हाथों से पिला रहे जबकि उनकी कथा चल रही थी मुंबई मे जहा उनकी व्यस्तता के बीच में सभी के लिए समय भी निकाला और सब के साथ एक चाय की टपरी पर जाना और अपने हाथ से चाय पिलाने में उन श्रद्धालुओं के लिए कितनी खुशी पहुंची होगी जो उनको बहुत मानते है आज बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कौन नहीं जानता देश विदेश में उनके पर्चे के चर्चे होते है वही उनके बारे में जानने के लिए उनके स्वभाव उनकी सरलता को यह तस्वीरें बयां कर रही है और उनके सभी पागलों के लिए जैसे एक जैकपॉट की तरह है