देखें पूरा मामला .......
सागर । मारपीट कर अन्य तरह से प्रताड़ित यूपी के झांसी जिले के मऊरानीपुर करने लगे। धना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी 30 वर्षीय महिला ने सागर महिला थाना पहुंचकर पति, सास सहित अन्य सुसराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
महिला का कहना है कि उसका आठ साल पहले बांदरी थाना क्षेत्र के बांदरी निवासी युवक से विवाह हुआ था। उनकी एक बेटी भी है।
महिला का कहना है कि उनके सुसराल पक्ष वालों ने मकान बनवाने के लिए मायके से आठ लाख रुपये लाने की बात कही जब उसने कहा कि उनके पिता इतनी हैसियत वाले नहीं है कि यह रकम दे सके। तो
इस प्रताड़ना के बाद वह दो साल से मायके में रह रही है, लेकिन इस बीच उनके पति के अन्य महिला से संबंध हो गए। सुसराल वालों की सहमति से वे उसे विदा करके भी ले आए। महिला का कहना है कि दूसरी महिला उसके पति के साथ पत्नी की तरह रह रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
महिला का कहना है कि उसने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन के - अलावा आईजी, एसपी आवेदन दिया है। और महिला का कहना है राजनैतिक दबाव के कारण मेरी सुनवाई नही की जा रही है और अब में और मेरे पिता जी परेशान हो चुके है इसलिए अब मेने आमरण अनशन का रास्ता चुना है