नेता राजीव जैन राज ने अपना 25बा रक्तदान दिया



अखिल भारत वर्षीय दिग जैन परिषद के प्रदेश मंत्री और सम्भागीय अध्यक्ष टीम मोदी के युवा नेता राजीव जैन राज ने अपना 25बा रक्तदान दिया जैन अनेक संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों मैं अपना तन मन धन से योगदान देते है अपने जन्मदिन को सेवाभाव से निर्धन असहाय बुजुर्ग के साथ मनाते है उनके साथ रक्तदान मैं उनकी पत्नी दीपशिखा जैन जो अपराजित रक्तविर योद्धा ग्रुप की अध्यक्ष है और स्वयं भी रक्तदाता है इनके परिवार मैं बेटे सजलराज सय्यमराज भाई अनिल राज विजय सरकार सभी रक्तबीर है और हमेशा रक्तदान करने मैं तत्पर है

DESIGNER