रहली विधानसभा में गुलाबी गैंग निकाल रही जन अधिकार यात्रा
हाथ में लठ लेकर गांव गांव पहुंच रही गुलाबी गैंग की महिलाएं
साथ ही कांग्रेसी नेत्री ज्योति पटेल ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य शराबबंदी ,उच्च गुणबत्ता युक्त शिक्षा, नियमित राशन वितरण ,रोजगार की व्यवस्था है हम प्रत्येक गांव जाकर महिलाओ से बातचीत कर पूंछ रहे है कि आपको राशन सही समय और सही मात्रा में मिल रहा है या नही और सुनिश्चित कर रहे है कि क्या बच्चो को उनके अभिभाबक रोज स्कूल भेज रहे हैं बच्चो के स्कूल जाकर उनसे शिक्षा की गुणवत्त्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु शिक्षकों से अनुरोध कर रहे हैं। इसके अलावा गांव में कहाँ कहाँ शराब बिक रही है गांव की महिलाओँ से इसका पता लगाकर शराब विक्रेताओ से गांव में शराब न बेचने का अनुरोध कर रहे हैं अन्यथा कार्यवाही की स्थिति में वो स्वयम जिम्मेदार रहेंगे। इसके अलावा बेटी पढ़ाओ , महिला उत्पीड़न ,महिला सशक्तिकरण पर महिलाओ से बात की और कहा कि यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो पुरुषों के साथ साथ महिलाओं को आगे बढ़ाना होगा और पढ़ा लिखाकर उन्हें शसक्त करना होगा, सभी ग्रामबसियों से कहा कि यदि आपको कोई भी दिक्कत कभी आती है तो गुलाबी गैंग आपके साथ हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी रहेगी।