सागर में फिर नवविवाहिता की मौत, मध्यप्रदेश ,

महिला ने कुएं में कूदकर की अपनी जीवन लीला समाप्त.....
सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत ग्राम फुलर मैं दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक नवविवाहित ने कुएं में कुदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है कि महिला गोबर फेंकने गई थी लेकिन महिला वापस नहीं लौटी लेकिन जब बहुत देर तक महिला वापस नहीं लौटी मृतिका का बच्चा जब रोंने लगा और मां,मां चिल्लानें लगा तो परिजनों महिला कों आवाज लगाने लगे और इधर-उधर तलाश करने लगे महिला को हर जगह ढूंढने के बाद नहीं मिलने जहां महिला गोबर फेंकने गई थी वहां पर परिजन पहुंचे तो कुएं में देखा कि महिला कुएं में तैरती हुई पाई गई जिसके बाद गांव वालों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा ले जाया गया जहां पर डॉ सुयंश सिंघई ने जांच के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि आखिर महिला की कुए में डूबने से मौत कैसे हुई पुलिस द्वारा परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं
यह पूरी घटना गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत बताई जा रही है मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बताया ग्राम फुलर की रहने वाली मृतिका का नाम पूजा पति हरमंच प्रजापति उम्र लगभग 25-- 30 के बीच की बताई जा रही है

 जिसकी कुएं में डूबने से मौत हो गई है जो दोपहर 4 बजे की घटना बताई जा रही है मौके पर पहुंचकर जांच की गई और परिजनों से जानकारी प्राप्त की जा रही है मर्ग कायम कर लिया गया है सघन जामामले की जांच जारी है

DESIGNER