विधायक प्रदीप लारिया ने प्रधानमंत्री सहित विधानसभा क्षेत्रवासियों का किया आभार व्यक्त

 विधायक लारिया ने प्रधानमंत्री सहित विधानसभा क्षेत्रवासियों का किया आभार व्यक्त



सागर: नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बडतूमा में 100 करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले संत श्री रविदास जी स्मारक का भूमिपूजन करने आये देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है। साथ-साथ ढाना में आये हुये आमसभा में पधारे सभी विधानसभा क्षेत्र वासियों, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का भी आभार माना।


विधायक लारिया ने कहा कि आज सागर में शनिवार को सामाजिक समरसता के प्रतीक महाकुंभ और संत रविदास जी स्मारक के भूमिपूजन की जो आधारषिला रखी गई है। उसके लिये मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होनें कहा कि संत रविदास जी सामाजिक बुराईयों को दूर करने वाले महान संत थे। उन्होनें जात पात से उपर उठकर समाज में सामाजिक समरसता का संदेष दिया। आज सागर में एक तरह से समरसता का महासागर समाया है।

DESIGNER