आज कुशवाहा महासभा के संभाग स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सागर। आज 14 मई को कुशवाहा महासभा द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मान.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होगें मान मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य तैयारियां की गई भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री जी आज दोपहर 01 बजे सागर पुलिस लाइन स्तिथ हेलीपेड पहुंचेंगे जिसके बाद मुख्यमंत्री कालीचरण चौराहा कांच मंदिर सिविल लाइन चौराहा पीली कोठी होते हुए आयोजन स्थल पी.टी.सी. ग्राउंड पहुंचेंगे आगमन मार्ग पर जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बुंदेली परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा साथ ही लाडली बहना के लिए मातृशक्ति,किसान ऋण माफी के लिए कृषक बंधु एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही मान.मुख्यमंत्री जी का स्वागत कर आभार व्यक्त करेंगे साथ ही श्री सिरोठिया ने बताया की कार्यक्रम में शामिल होने पूरे संभाग से कुशवाहा समाज के बंधु बांधव सागर पहुंचेंगे जिनके स्वागत के लिए में जिले में चिन्हित स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था की है साथ ही श्री सिरोठिया ने कुशवाहा समाज के साथ सभी सागर वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं।