धामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय उर्स की तैयारियां अंतिम चरण में।
5 से 7 मई तक सम्पन्न होगा सालाना उर्स।
सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह. अलैह। धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स 05 मई से 07 मई तक सम्पन्न होगा। बाबा के सालाना उर्स की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दरगाह प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने बताया कि धामोनी वालें बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत 05 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी। 06 और 07 मई की तमाम रात हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल आमिल आरिफ कब्बाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईश मियां कब्बाल पार्टी नई दिल्ली के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा। यहां होने वाले उर्स में दूर दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर आते हैं।उर्स आयोजन को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी द्वारा उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था,बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था को लेकर बनाये गये प्रभारी बनाए गए हैं।