सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मौजूदगी में सभी को सकोरे प्रदान करके संकल्प लिया गया कि सभी अपनी छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखेंगे जिससे पक्षी अपनी प्यास बुझा सके इस कार्यक्रम में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जी वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर आशा जी वरिष्ठ प्रांतीय संगठन सचिव श्रीमती ममता जी अरविंद केंद्रीय सचिव श्रीमती ममता जी प्रमोद संभागीय अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जी संभागीय सचिव श्रीमती कविता जी प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अलका दिवाकर आशा सेठ प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती क्षमा डवडेरा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मनीषा अध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा सचिव सरिता कोषाध्यक्ष मणि शाखा सदस्य श्रीमती निशी रूबी अंजलि श्रुति भारती वंदना समता मोनिका अनीता नीतू मधु अंजलि आदि मौजूद रहे
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद द्वारा जीव दया हेतू गर्मी से बेहाल पक्षियों के लिए दाना पानी हेतु सकोरे रखे गए
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद द्वारा जीव दया हेतू गर्मी से बेहाल पक्षियों के लिए दाना पानी हेतु सकोरे रखे गए