SAGAR : जंगल में" युवक का "कटा पैर" मिलने से फैली सनसनी "क्राइम"

जंगल में युवक का कटा पैर मिलने से फैली सनसनी 

एफ एल एल अधिकारी बोले किसी गैंग्रीन बीमारी से पीड़ित युवक हो सकता है पैर


जरुआ खेड़ा : बाबा मंदिर के पास जंगल में एक अज्ञात युवक का कटा हुआ पैर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां कार्रवाई करते हुए पैर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया पुलिस के साथ पहुंची एफएसएल टीम के अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है की उक्त कटा हुआ पैर किसी गैंग्रीन रोग से पीड़ित युवक का हो सकता है पुलिस चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव ने बताया कि जो पैर पुलिस को कटा हुआ मेला है उस पैर में पट्टी बंधी हुई है ऑपरेशन के बाद डॉक्टर के द्वारा कटा हुआ पैर गाड़ने के लिए दिया होगा तो उसने गाड़ने की जगह उसे जंगल में फेंकते हुए चला गया होगा हालांकि ठाकुर बाबा मंदिर के जंगल में आसपास कई नर कंकाल अज्ञात लाशें पुलिस के द्वारा बरामद होती रहीं है लेकिन आज दिनांक तक किसी का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल फैला हुआ है  ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि इसका तत्काल पता आ जाए और जिस किसी व्यक्ति ने लापरवाही पूर्वक जानबूझकर इसे गाड़ने की जगह खुले में फेंका हो उस व्यक्ति पर कारवाई की जाए

DESIGNER