SAGAR: पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से जब्त की डेढ़ लाख की शराब, ट्रेक्टर में भरके कर रहे थे शराब की अवैध तस्करी

ट्रैक्टर ट्राली ने उगला शराब का जखीरा

शाहपुर पुलिस ने डेढ़ लाख की शराब सहित ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त

सागर ,पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। सानौधा थाना पुलिस चौकी शाहपुर में बीती रात चौकी प्रभारी नीरज जैन के मार्गदर्शन में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की बड़ी खेप टैक्टर ट्राली सहित जप्त की है साथ ही एक आरोपी को भी ग्रिफ्तार किया है।
एएसआई रामसिंह ने बताया कि मुखीबिर की सूचना के अनुसार नाकाबंदी कर गढ़ाकोटा रोड पर सोजनावार तालाब के पास नीले रंग के सोनालीका टैक्टर से अवैध शराब की 30 पेटी जप्त की गई है जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है साथ ही लगभग साढ़े चार लाख रुपए कीमत का टैक्टर ट्राली भी जप्त किया गया है।अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में हल्ले उर्फ हीरालाल पिता मोहन लाल पटेल निवासी बोरई थाना गढ़ाकोटा को गिरफ्तार किया गया है थाना सानोधा में अपराध क्रमांक 36/ 23 धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है पकड़ने मे मुख्य भूमिका आरक्षक जगदीश सिंह, लकी पटैल रही

DESIGNER