SAGAR वन चौकी पर पथराव, डिप्टी रेंजर ने छुपकर बचाई जान ,

SAGAR : आधी रात वन चौकी पर पथराव, डिप्टी रेंजर
ने छुपकर बचाई जान  


देवरी कलां  सागर जिले देवरी विधानसभा में एक हफ्ते में दूसरी बार वन विभाग के अमले पर हमला करने का मामला सामने आया है इस बार गौरझामर क्षेत्र में बन चौकी पर पथराव किया गया चौकी में मौजूद डिप्टी रेंजर और सुरक्षा गार्ड ने खुद को छुपा कर अपनी जान बचाई, साथी अपने अधिकारियों को पथराव होने की सूचना दी जिसके बाद गौर झामर सेबल पहुंचा, घटना रात करीब 11:00 बजे की है जहां पर पडरई बन चौकी पर पथराव किया गया है, हालांकि अंधेरा होने की वजह से डिप्टी रेंजर ऐसे किसी भी लोगों को नहीं देख पाए हैं जिन पर आरोप लगाया जा सके, लेकिन 1 दिन पहले ही वन विभाग स्टाफ के द्वारा सागौन की लकड़ी से भरे इसकारपिओ को पकड़ा गया था और इस घटना में भी उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है बता दें कि वन विभाग पर हमले की यह एक हफ्ते में दूसरी घटना है इसके पहले नौरादेही मैं भी वन विभाग स्टाफ पर सुअर मार बम फेंकने का मामला भी सामने आया था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लकड़ी की तस्करी करने वाले अब वन विभाग पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं फिलहाल डिप्टी रेंजर के द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई।


DESIGNER