भाजपा की विकास यात्रा बनी विवाद यात्रा
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोग विधायक ने मंच से दिए सचिव रोजगार सहायक को हटाने के निर्देश
बीना विधानसभा के बेलई गांव से भाजपा की विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक महेश राय ने किया
बेलई से ग्राम से सुरू यात्रा मैं ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा ग्रामीणों ने सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ जमकर की शिकायत विधायक महेश राय ने मंच से ही पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की घोषणा कर दी कलेक्टर से बात करने के लिए कॉल लगा दिया विधायक ने बेलई गांव में 17 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया विकास यात्रा का शुभारंभ के दौरान ग्रामीणों ने सचिव करण कुशवाहा रोजगार सहायक भगत सिंह लोधी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली ग्रामीणों का कहना है किसी भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला जब भी सचिव और रोजगार सहायक से बात करो तो वह बात भी नहीं करते कई बार आवेदन देने के बाद भी शासन की योजना का लाभ नहीं मिलता इस पर विधायक महेश राय ने सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई विधायक ने इनको उठाने के लिए मंच से घोषणा की कलेक्टर को कॉल कर का दोनों को तत्काल हटाया बेलई ग्राम में विकास यात्रा के दौरान
लीलाबाई विश्वकर्मा ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है मैं उसकी तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है पर घर की हालत खराब है कई बार सचिव रोजगार सहायक को आवेदन दिया लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ ऐसे ही अर्चना रजक ने बताया कुटीर के लिए कई बार आवेदन दिया है पर कुछ नहीं हुआ नाली रोड भी नहीं बन रही है
हेमंत रजक ने बताया राशन की पर्ची के लिए कई बार सचिव रोजगार सहायक के चक्कर काटे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ विनोद पंथी रही शामिल एवं ग्रामीणों की समस्या को सुना और अपनी डायरी में नोट किया