SAGAR : चक्कर खाकर गिरा अधेड़ हुई मौत || RAHLI KHABAR

चक्कर खाकर गिरा वृद्ध  हुई मौत

रहली 

 
बस स्टैंड के पास अंबेडकर प्रतिमा पर एक वृद्ध बैठा हुआ था अचानक वृद्ध को चक्कर आ गए और वह है मुट्ठी भर जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अंबेडकर प्रतिमा के पास बैठा था अचानक चक्कर आ गए जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर के द्वारा वृद्ध को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया व्यक्ति की शिनाख्त 60 वर्षीय वन्नाथ बमोरी निवासी विश्वनाथ सेन के रूप में हुई है थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति मृत पाया गया मर्ग कायम कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है

DESIGNER