SAGAR : वन विभाग , ने तस्करों द्वारा लकड़ी की तस्करी करते हुए स्कॉर्पियो और,80000 की लकड़ी पकड़ी

गौरझामर वन विभाग ने तस्करों द्वारा लकड़ी की तस्करी करते हुए स्कॉर्पियो और लगभग ₹80000 की लकड़ी पकड़ी 

80000 की लकड़ी की जप्त



 गौरझामर- -इन दिनों गौरझामर वन परीक्षेत्र से लगे हुए जंगल लगभग 20 बीटो मैं इन दिनों अवैध कटाई का धंधा बड़े जोरों से चल रहा है जिसको लेकर वन विभाग ने मुखवरो की सूचना पर वन विभाग ने शनिवार की रात को जंगल में स्कॉर्पियो के बारे में जानकारी लगने पर जब टीम बनाकर जंगल पहुंची तो देखा कि वहां जंगल में स्कॉर्पियो सफेद रंग की खड़ी हुई है जब वहां पर जाना चाहा तो तस्करों द्वारा वहां पड़ी हुई पत्तियों पर आग लगा दी और मौका देख कर भाग निकले जब स्कॉर्पियो के पास पहुंचे तो देखा कि उसमें लकड़ी के लट्ठे भरे हुए जिन्हें जंगल से काटकर अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा था यह गाड़ी जबलपुर पासिंग बताई जा रही है और गाड़ी के कांच पर पुलिस लिखा और साथ में हूटर सायरन लगा रखा था और अंदेशा जताया जा रहा है कि यह गाड़ी पहले भी अनेकों बार इसी तरह से जंगल में अवैध कटाई कर लकड़ी को परिवहन किया गया होगा जिसे वन विभाग की टीम द्वारा मौके स्कॉर्पियो और लकड़ी के लट्ठे को जप्त कर कार्रवाई की जा रही है। 

DESIGNER