सागर : जरुआखेड़ा क्षेत्र के ईश्वरवारा रेल्बे स्टेशन पर एक व्यक्ति की पैर फिसलने से मौत हो गई।बताया गया है की मृतक अपनी बेटी के यहाँ खुरई जाने के लिए स्टेशन पर खड़ा था इसी दौरान प्लेटफार्म से फिसलने से उसकी जान चली गई।घटना स्थल पर माजूद लोगो ने बताया की बिलासपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन जोकि प्लेटफार्म दो पर आनी थी लेकिन किसी कारणवश प्लेटफॉर्म एक पर आ गई जिस कारण प्लेटफार्म दो से प्लेटफार्म एक पर जाने के लिए जैसे ही मृतक पूरन प्लेटफार्म से नीचे उतरा तो उसका पैर फिसल जाने के कारण उसका सिर पिलेटफॉर्म से टकरा गया। वही फ्लेटफॉर्म की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह अपने आप को संभालना नहीं पाया और नीचे गिर गया सिर मैं गंभीर चोट आने की बजह से उसकी जान चली गई।वही ईशुरवारा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राज ने बताया की मृतक की सिर्फ दो लड़कियां है और परिवार मैं कमाने वाला सिर्फ वही था।
जिला Sagar ईश्वरवारा रेल्बे स्टेशन पर एक व्यक्ति की पैर फिसलने से हुई मौत
जिला सागर ईश्वरवारा रेल्बे स्टेशन पर एक व्यक्ति की पैर फिसलने से हुई मौत