नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार शुरू की गई नगर निगम स्वामित्व की दुकानों की बकाया किराया और राशि जमा न करने वाले दुकानदारों की दुकानों को खाली करवाने के अभियान के तहत तीसरे दिन सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत एवं आनंद मंगल गुरु के मार्गदर्षन में अतिक्रमण विभाग की टीम द्वारा भाग्योदय अस्पताल के पास खुरई बस स्टैंड की दुकान है और आईटीआई के सामने बनी निगम की दुकानों के किरायेदारों पर कार्रवाई हेतु टीम के पहुंचते ही वहां के दुकानदारों द्वारा बकाया किराया की राशि मौके पर जमा की गई इस कार्रवाई के दौरान 2 लाख 83 हजार की राशि वसूल की गई।
अब दुकानदार स्वयं जमा कर रहे किराया:- वर्शो से बकाया चली आ रही वसूली को जमा करने में जो दुकानदार रुचि नहीं लेते थे परंतु जब सख्ती शुरू की गई तो अब स्वयं राशि जमा करने लगे है, क्योंकि नगर निगम नागरिकों को जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराता है उसमें निगम के करो से वसूल की गई राशि का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है और जब वर्षों से यह राशि निगम को प्राप्त नहीं होगी तो उसका असर मूलभूत सेवाओं पर पड़ता है।
सोमवार को बख्षीखाना की दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही होगीः- सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू ने बताया कि बकाया वसूली जमा करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् सोमवार 6 फरवरी को बख्षीखाना स्थित नगर निगम स्वामित्व की दुकानों की बकाया राषि की वसूली हेतु तालाबंदी की कार्यवाही की जायेगी।
-----------------------------------------------------------
महापौर, निगमायुक्त तथा राजस्व समिति सभापति ने 329 नागरिकों को नामांतरण प्रकरणों के स्वीकृति पत्र वितरित किये:ःः
सागर/न.नि/दिनांक 3 फरवरी 2023/ नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित चैथे नामांतरण प्रकरण निराकरण शिविर में महापौर श्रीमती0 संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला , नगर निगम राजस्व विभाग के सभापति श्री विनोद तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने नामांतरण प्रकरणों के स्वीकृति पत्र नागरिकों को वितरित किए। शिविर में 329 नागरिकों के लंबित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण कर स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा लंबित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की अभिनव पहल शुरू की गई है ,जिसमें अब नागरिकों को नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है और निर्धारित समय सीमा के पश्चात प्रकरणों का निराकरण कर सामूहिक रूप से संबंधित नागरिकों को स्वीकृति आदेश वितरित किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि नागरिकों की समस्याओं जैसे स्ट्रीट लाईट, पेयजल, जलभराव एवं सडक, साफ-सफाई आदि के निराकरण हेतु पोर्टल उंलवतीमसचसपदमेंहंतण्बवउ बनाया गया है जिसपर नागरिगण सीधे पोर्टल पर दर्ज कर अपनी समस्या को भेज सकते है।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि नामंत्रण प्रकरण के निराकरण की समय सीमा 45 दिन निर्धारित है लेकिन दस्तावेज की प्रक्रिया पूर्ण ना होने या अपूर्ण दस्तावेजों के अभाव में करीब लगभग 1500 नामांतरण प्रकरण लंबित थे जिसे माननीय महापौर महोदय एवं परिषद की मंशा अनुसार शीघ्र प्रकरण के निराकरण की पहल की गई और नागरिकों को बुलाकर प्रकरणों में जिन दस्तावेजों की कमी थी उन्हें पूरा करा कर 19 अक्टूबर 2022 को पहला शिविर लगाकर सामूहिक रूप से लंबित प्रकरणों के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए थे उसी श्रंखला में यह चैथा शिविर है जिसमें 329 नागरिकों के नामांतरण प्रकरणों के स्वीकृति पत्र वितरित किए जा रहे हैंस
इस अवसर पर तीली वार्ड पार्षद श्री मनोज कुमार चैरसिया सहित निगम अधिकारी कर्मचारी सहित बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।